बाबा मोशन पिक्चर्स की भोजपुरी फिल्म डमरू सिनेमा से दूर हुए भोजपुरी दर्शकों की धारणा को पवित्र करने के लिए गंगाजल का काम करेगी। जिसमें सुपरस्टार खेसारीलाल यादव त्रिशुल के साथ माथे पर चंदन लगाये नजर आ रहे हैं, वहीं अक्सर भोजपुरी फिल्मों में क्रूर विलेन के रूप में नजर आने वाले अवधेश मिश्रा भगवान के आधुनिक रूप में दिखे हैं।
जानिये सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के बारे में
फिल्म के टीज़र रिलीज के बाद भोजपुरी फिल्म डमरू के बारे में बात करते हुए निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि जब कोई उम्मीद और विश्वास के साथ अपनी भाषा, संस्कृति और संस्कार को लेकर कोई फिल्म बनाता है, तब समाज की भी जिम्मेवारी बनती है कि ऐसी फिल्मों को वे देखें और सराहें।
भोजपुरिया संस्कार और संस्कृति पर बनी यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन और हास्य विनोद से भरा है । इसमें ईश्वर के अस्तित्व को वर्तमान की जीवनशैली से कनेक्ट कर दिखाया गया है, जिसमें अवधेश मिश्रा भागवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
सुनिये होली के सुपर हिट भोजपुरी गाने: