बॉलीवुड से भोजपुरी सिनेमा तक अपने डांस मूव्स पर लोगों को नचा चुके उधारी बाबू की भोजपुरी फिल्म मेरी बिटिया की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म मेरी बिटिया की शूटिंग गुजरात के संजान स्टूडियो में चल रही थी, जिसमें उधारी बाबू अहम् रोल में नजर आने वाले हैं। इस बेहतरीन फिल्म में उनके अपोजिट प्रीति सिंह नजर आ रही हैं। उत्तर -प्रदेश बलिया से आने वाले उधारी बाबू को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म बेटियों के महत्व और वर्तमान दौर में उनकी हर क्षेत्र में उड़ान को समर्पित है।
13 जुलाई को रिलीज होगी खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म राजा जानी
इसमें उधारी बाबू का एक्शन करते दिखेंगे, मगर कहा जा रहा है कि फिल्म में उनकी भूमिका काफी सशक्त और प्रभावशाली है। खुद फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा ने कहा कि उधारी बाबू ने फिल्म में बेहरतीन अदाकारी की है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले भी उधारी बाबू भोजपुरी फिल्म ”बलिया के दबंगई” में मुख्य किरदार कर चुके हैं, जिससे प्रभावित होकर भोजपुरी सिनेमा में युवाओं के बीच लोकप्रिय अभिनेता यश कुमार ने उन्हें फिल्म ‘मेरी बिटिया’ का ऑफर दिया। वैसे तो यश कुमार भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं, मगर उनका किरदार फिल्म में पिता का है। उनकी मानें तो उधारी बाबू काफी नेक दिल इंसान हैं। उनके साथ काम करने में मजा आया।
उधारी बाबू ने यश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि मुझे फिल्म मेरी बिटिया की शूटिंग कर बहुत मजा आया। ऐसी फिल्मों में काम करना मेरे लिए काफी सुकूनदायक है। बेटियां अनमोल रत्न है। बेटों की तरह बेटियों का भी महत्व बराबर का है। फिर भी लोग बेटियों को मारते हैं या उनसे घृणा व भेदभाव करते हैं। यह फिल्म उनकी आंखें खेल देगी। फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक बेहतरीन हैं और मेरे दिल के करीब हैं। बता दें कि दीपक शाह निर्मित इस फिल्म को सुजीत वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। उनका भी कहना है कि इस तरह की सब्जेक्ट पर बनने वाली भोजपुरी की यह पहली फिल्म होगी। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
फिल्म में उधारी बाबू और यश कुमार के अलावा प्रीति सिंह, वर्षा तिवारी, अमित मिश्रा, अनूप अरोड़ा, राधे कुमार भी और अंजना सिंह नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी एस के चौहान और लेखक एस के चौहान हैं।