ऐसे तो बिहार में आज कई भोजपुरी फिल्मे प्रदर्शित हुई है पर एक फिल्म बहुत ही खास है जो कई महीनो से चर्चा में थी भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म मुकद्दर आज पुरे बिहार और झारखण्ड में एक साथ कई सिनेमा घरो में प्रदर्शित हुई है फिल्म की बात करे फिल्म की तो ‘मुकद्दर’ अन्य रूटीन फिल्मों से काफी हटकर और नया है। यह भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों की सोच बदल देगी। अगर भाषा को थोड़ी देर के लिए अलग करके देखें तो यह फिल्म भी हिंदी की बेहतरीन फिल्मों की तरह लगेगी। इस फिल्म में तकनीक का बेहतर और वाजिब इस्तेमाल किया गया है। जो अभी तक भोजपुरी फिल्मों में कम देखने को मिलता था। यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। इसमें एक्शन भी हैं, ट्विस्ट भी हैं, रोमांस भी हैं।
यह भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है, जब कोई स्टार अपने ही स्टारडम की कहानी को पर्दे पर जीया हो, ये खेसारीलाल यादव की ही कहानी है और इसे उन्होंने पूरी सिद्दत के साथ परफॉर्म किया है। हालांकि फिल्मों में अक्सर स्टरडम पाने की स्टोरी दिखाई जाती है, लेकिन ‘मुकद्दर’ पोस्ट स्टारडम की कहानी है। भोजपुरी फिल्म मुकद्दर के गाने काफी खूबसूरत हैं और कर्णप्रिय है। इसकी गवाही तो आज लोग भी दे रहे हैं।
वहीं, यू-ट्यूब पर फिल्म के रिलीज से पहले भोजपुरी फिल्म मुकद्दर के हर एक गाने को दस मिलियन से ज्यादा बार देखा गया जा चूका है। जो कि भोजपुरी इंडस्ट्री में एक रिकॉर्ड है। इससे साफ पता चलता है कि फिल्म के गाने कैसे हैं और अगर गाने इतने सुपर हिट हैं तो फिल्म कितना हिट है आप को पता ही है ! फिल्म ‘मुकद्दर’ बिहार के लगभग सभी बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्ज़ा जमा चुकी ! फिल्म ऐतिहासिक ओपनिंग के साथ बिहार में आज प्रदर्शित हुई है ! बिहार के दर्शक भी फिल्म को बहुत पसंद कर रहें है खास कर इस फिल्म को महिलाओ को बहुत पसंद आ रही है !
शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड एव एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘मुकद्दर’ में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज़ खान, प्रकाश जैश,नागेश मिश्रा, प्रकास जैस ,.सी .पी.भट्ट,जे .नीलम आदी मुख्य भूमिका में है ।
भोजपुरी फिल्म मुकद्दर के निर्माता वसीम एस.खान, लेखक – निर्देशक शेखर शर्मा, संवाद अरविन्द तिवारी, गीत आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी, संगीत मधुकर आनंद, फाइट मास्टर कौसल मोजिस, डांस मास्टर संजय कोर्व, छायांकन प्रमोद पांडेय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला और रंजन सिन्हा है।
खेसारीलाल की भोजपुरी फिल्म मुकद्दर
Khesari lal yadav starrer bhojpuri film muqaddar scored its dominance in all box office of Bihar.
khesari lal ka bhojpuri film, bhojpuri film khesari lal yadav new
लेटेस्ट भोजपुरी फिल्म न्यूज़ (Latest Bhojpuri Film News) देखने के लिये हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।