भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री : जैसा की आप जानते है कि फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए मेहनत और क़ाबलियत के साथ साथ किस्मत का भी साथ होना जरुरी हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री नाम बदलने का चलन काफी पुराना हैं दिलीप कुमार, धर्मेन्द और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अपने नाम बदले हैं।
नाम बदले का प्रचलन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी हैं और आज हम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पांच ऐसे कामयाब सितारों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपने नाम बदले हैं।
रानी चटर्जी
Table of Contents
इस कड़ी में सबसे पहला नाम हैं रानी चटर्जी का बेहद कम दर्शक ये जानते हैं कि रानी चटर्जी मुस्लिम धर्म से हैं और उनका असली नाम साहिबा शेख हैं। जानकार बताते हैं कि भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला के सूटिंग के दौरान मेकर्स ने उनका रानी चटर्जी नाम दिया था।
Rani chatterjee instagram: https://www.instagram.com/ranichatterjeeofficial/
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सफल गायक और कलाकार खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुधन कुमार यादव हैं ये बात खुद खेसारी लाल यादव बता चुके हैं।
मोनालिसा
टीवी और फिल्म जगत में अपनी खूबसूरती और अपनी अदाओं से फैन्स का दिल जीतने वाली भोजपुरी हीरोइन मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास हैं। मीडिया की माने तो फिल्मों में आने के बाद अंतरा ने अपना नाम मोनालिसा रख लिया था। मोनालिसा ने हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया हैं।
निरहुआ
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गायक और कलाकार निरहुआ को जुबली कुमार के नाम से भी जाना जाता हैं। फिल्मों में सफलता के बाद राजनीती में एंट्री करने वाले गायक और कलाकार निरहुआ का असली नाम दिनेशलाल यादव हैं। दरअसल उन्हें निरहुआ नाम उनकी एक हिट एल्बम से मिला हैं।
भोजपुरी फिल्म जगत के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन वर्तमान में गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं बेहद कम लोगों को पता होगा की, इनका असली नाम रविन्द्र श्यामनारायण शुक्ला हैं। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर रवि किशन कर लिया था।
Some Bhojpuri News for You
लेटेस्ट भोजपुरी फिल्म न्यूज़ (Latest Bhojpuri Film News) देखने के लिये हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।