भोजपुरी सिंगर बंसत ठाकुर का धमाल मचाने वाला गाना ‘बलमुआ हिप्पी वाला’ रिलीज हो गया है। यह गाना वेव म्यूजिक भोजपुरी से रिलीज हुआ, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। यही वजह है कि अब यह वायरल होना शुरू हो गया। गाने का थीम एक पत्नी द्वारा पति की तारीफ है, जो शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है। गाना एक दम साफ सुथरा और सबके साथ सुना जाने वाला है।
लिंक : https://youtu.be/2CXK2Idv42Q
ऐसे में अपने गाने को लेकर बसंत तिवारी ने बताया कि गाना ‘बलमुआ हिप्पी वाला’ लोकगीत की तर्ज पर हमने नए अंदाज में बनाया है। यह सबों को खूब पसंद आएगी। इसका निर्माण हमने भव्यता के साथ किया है। यह गाना हर वर्ग के दर्शको को पसंद आने वाली है और आ भी रही है। मैं बस भोजपुरी की ऑडियंस से अपील करूँगा कि आप मेरा गाना जरूर सुनें। और बहुत सारा प्यार दें। क्योंकि आपके प्रोत्साहन से हम आगे और भी नए व शानदार गाने आपकी मनोरंजन के लिए लेकर आने वाले हैं।
बलमुआ हिप्पी वाला
का खूबसूरत लिरिक्स सुनील स्नेही ने तैयार किया है। म्यूजिक डाइरेक्टर शंकर सिंह हैं। वीडियो एडिटर आशीष कुमार हैं।
Some Bhojpuri News for You
लेटेस्ट भोजपुरी फिल्म न्यूज़ (Latest Bhojpuri Film News) देखने के लिये हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।