भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड २०१८

पिछले 13 साल से विनोद गुप्ता द्वारा आयोजित किये जा रहे भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड २०१८ का आयोजन मुम्बई में किया गया। तेरहवें भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में इस साल के सभी अवार्ड शो की तरह निरहुआ और खेसारी लाल की फिल्मों का बोलबाला रहा ।

बेस्ट फ़िल्म की कैटेगरी में जहां निर्माता राहुल खान की निरहुआ हिंदुस्तानी 2 ने बाजी मारी वहीं पॉपुलर फ़िल्म का खिताब मिला अनंजय रघुराज की फ़िल्म मेहन्दी लगा के रखना को । मंजुल ठाकुर को निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला तो इसी फिल्म के लिए जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को बेस्ट एक्टर के खिताब से नाबाजा गया । बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब हासिल किया आम्रपाली दुबे ने फ़िल्म काशी अमरनाथ के लिए ।

भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड २०१८
भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड २०१८

इसी तरह पॉपुलर एक्टर का खिताब मिला खेसारी लाल यादव को तो पॉपुलर एक्ट्रेस का अवार्ड मिला अंजना सिंह को । खेसारी लाल यादव को साल का सर्वश्रेष्ठ गायक का भी अवार्ड मिला वहीं प्रख्यात गायिका इंदु सोनाली को सर्वश्रेष्ठ गायिका का अवार्ड मिला । मेहंदी लगा के रखना के लिए संगीतकार रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद को अवार्ड से नवाजा गया । प्यारेलाल यादव कवि को बेस्ट लिरिक्स राइटर का अवार्ड मैं सेहरा बांध के आऊंगा के लिए दिया गया ।

हरफनमौला मनोज टाईगर को बेस्ट स्टोरी का अवार्ड फ़िल्म सिपाही के लिए मिला । इसी फिल्म के लिए सुशील सिंह को बेस्ट खलनायक का अवार्ड मिला । बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिला राजकुमार पांडे को तो बेस्ट डायलॉग का रजनीश मिश्रा को । समीर आफताब को उनकी फिल्म चेलेंज के लिये बेस्ट न्यू कमर एक्टर का तो संचिता बनर्जी को बेस्ट न्यू कमर एक्ट्रेस का खिताब मिला । अवधेश मिश्रा को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का तो माया यादव को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवार्ड मिला ।

बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड हासिल किया रिक्की गुप्ता ने तो इसी केटेगरी में जूरी अवार्ड मिला संजय कोरबे को । वासु को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए अवार्ड मिला तो जितेंद्र सिंह जीतू को बेस्ट एडिटर का आवर्ड मिला । सामाजिक सरोकार वाली सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड मिला प्रियंका चोपड़ा की संतोष मिश्रा निर्देशित फिल्म काशी अमरनाथ को । निर्देशक प्रमोद शास्त्री की फ़िल्म रब्बा इश्क़ न होवे को बेस्ट ऑडियो ग्राफी का अवार्ड मनोज सिंह को मिला ।

भोजपुरी फिल्मों के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उदय भगत को विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया । आपको बता दें कि उदय भगत ने साल 2018 में समपन्न हुए चार भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में बेस्ट पी आर ओ का अवार्ड हासिल किया है । दिल्ली में सम्पन्न हुए विश्व भोजपुरी सम्मेलन में भी उन्हें बेस्ट पी आर ओ का अवार्ड हासिल हुआ था , इसी तरह कोलकाता में हुए स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड में , मुंबई में हुए सबरंग फ़िल्म अवार्ड में भी उन्हें भोजपुरी फ़िल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ प्रचारक के अवार्ड से नवाजा गया था ।

तेरहवें भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड २०१८ में स्पेशल अवार्ड की श्रेणी में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के रत्नाकर कुमार , फ़िल्म निर्देशक रंजन सिंह , दीपक कुमार ठाकुर , राजकुमार पांडे, अभिनेता अजय दीक्षित के साथ हमारा महानगर अखबार को भी अवार्ड दिया गया । बेस्ट आयटम डांसर का खिताब मिला ग्लोरी मोहन्ता को तो बेस्ट एक्शन डायरेक्टर का अवार्ड मिला टीनू वर्मा को । प्रसिद्ध डिजायनर नरसू को बेस्ट पब्लिसिटी डिजायनर के अवार्ड से नवाजा गया ।

भोजपुरी फिल्‍म सिंदूर की सौगंध में किशन राय और तनुश्री का किसिंग

Previous article20+ WOW New Bhojpuri shayari | भोजपुरी शायरी
Next articleभोजपुरी फिल्‍म राजतिलक की शूटिंग संपन्‍न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.