भोजपुरी फिल्‍म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही 20 अप्रैल को होगी रिलीज

Mai Re Mai Hamra Uhe Laiki Chahi bhojpuri movie firstlook
Mai Re Mai Hamra Uhe Laiki Chahi bhojpuri movie firstlook

अंजलि फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तली बनी भोजपुरी फिल्‍म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही 20 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले खबर है कि भोजपुरिया स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू पर इंडस्‍ट्री की न्‍यू कमर प्रीति ध्‍यानी की दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही है। अभी हाल ही में वायरल हुई दोनों की तस्‍वीरें इनकी कहानी बयां करती हैं, जिसकी चर्चा इंडस्‍ट्री में जोरे पर हैं। हालांकि ये तस्‍वीरें उनकी आने वाली फिल्‍म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही के सेट की है, जिसमें चिंटू और प्रीति के बीच कई अंतरंग तस्‍वीरें वायरल हुई हैं।

देखिये: भोजपुरी फिल्म एक रजाई तीन लुगाई

हालांकि, चिंटू ने इस पर कहा कि प्रीति के साथ मेरी ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री फिल्‍म रिलीज से पहले ही इतनी पसंद आ रही है, जो हमारे लिए अच्‍छी बात है। हम अच्‍छे दोस्‍त हैं और इस फिल्‍म के लिए हमने खूब मेहनत की है। इससे पहले भी प्रीति के साथ मैंने काम किया है, मगर इस बार वे मेरी फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस हैं। ऐसे में उनके साथ हमारी केमेस्‍ट्री बननी ही थी, लेकिन जिस तरह से फोटो और फिल्‍म के ट्रेलर को देख कर लोगों का रिस्‍पांस आया है। उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि मेरी यह फिल्‍म ब्‍लॉक बस्‍टर होने वाली है, जो मेरे भोजपुरिया दर्शकों का प्‍यार है।

भोजपुरी फिल्‍म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही के निर्माता नरेश प्रजापति और राधे गोविन्द गुप्ता व निर्देशक अजय कुमार झा हैं। फिल्‍म में में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और प्रीति ध्‍यानी के अलावा निशा दुबे, सुशील सिंह, प्रीति सिंह, मनोज टाइगर,प्रकास जैश,महेश आचार्या, मंटू लाल, रत्नेश बरनवाल, प्रेम दुबे, सोनू पांडेय, विरेंदर झा, बबलू खान, राजू सिंह माही, यामिनी जैन, परितोष और लाल जी यादव मुख्‍य भूमिका में हैं।

प्रचारक संजय भूषण पटियाला और लेखक लालजी यादव हैं। छायांकन महेश वेंकट और एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर महेश उपाध्याय हैं। संगीत छोटे बाबा का और गीत श्‍याम देहाती, विनय निर्मल, सुमित चंद्रवंशी का है। एक्‍शन एस मल्‍लेश और कोरियोग्राफी राम देवन, संजय कोर्वे व कानू मु‍खर्जी ने की है। संकलन विकास पवार, धरम सोन, आर्ट नजीर शेख, कलर हुसैन खान, वीएफएक्‍स आचल श्री पिर्क्‍चस का है। वहीं, डी आई फिक्‍शन पोस्‍ट प्रोडक्‍शन प्रा. लि. (बांद्रा) और प्रोमो एडिटर विकास पवार हैं।

Previous articleFull Bhojpuri Film Ek Rajai Teen Lugai | भोजपुरी फिल्म एक रजाई तीन लुगाई
Next articleभोजपुरी फिल्म नचनिया का ट्रेलर | Nachaniya Bhojpuri New Movie Trailer

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.