जिला चंपारण के बाद सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लालबाबू पंडित की तिकड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। इस बार ये भोजपुरी फिल्म राजा जानी के जरिये भोजपुरिया दर्शकों के बीच आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर वेब म्यूजिक के चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के हिसाब फिल्म काफी कॉमर्सियल और सोशल एंटरटेनिंग लग रही है। ईद से एक दिन पहले खेसारीलाल यादव ने अपने चाहने वालों को शानदार तोहफा दिया है। वहीं, ट्रेलर के बारे में ट्रेड पंडितों का कहना है कि यह फिल्म भी सुपर डूपर हिट रहेगी। खेसारीलाल लगातार निखर रहे हैं और शायद यही वजह है कि वे दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। वहीं, लालबाबू पंडित ने अपनी इस फिल्म में एक बार फिर से नई अदाकाराओं को मौका दिया है, जो सही मायने में इंडस्ट्री और नये लोगों के लिए सकारात्मक पहल है। ट्रेलर में उनके निर्देशन का कमाल देखने को मिल रहा है।
वहीं, निर्माता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि भोजपुरी फिल्म राजा जानी फुली कॉमर्सियल है। इसमें गाने हैं, एक्शन हैं, सार्थक संवाद है और लालबाबू पंडित की मेहनत है। मुझे बेहद अच्छा लगा रहा है कि खेसारीलाल यादव हमारे फिल्म में है। उनके अभिनय काबिले तारीफ है। वे सही मायनों में सुपर स्टार हैं, जो दर्शकों को इस फिल्म में देखने को भी मिलेगी। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे एक दिन से भी कम समय में अब तक 306,572 हिटस मिल चुका है। इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी अच्छी है।
देखिए भोजपुरी फिल्म दीवानापन
फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित ने कहा कि हमारी कोशिश सामाजिक फिल्में ही बनाने की होती है, मगर क्या दर्शक सिर्फ ऐसी फिल्म देख सकते हैं? इसलिए मैंने सामाजिक संस्कार व कॉमर्सियल लाइन के बीच ‘राजा जानी’ की कहानी को रखकर एक बाइलेंस्ड फिल्म बनाई है। इसमें सबको मजा आने वाला है। भोजपुरी फिल्म राजा जानी महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है। फिल्म में इस बार खेसारीलाल यादव के साथ दो नई अदाकारा प्रीति विश्वास और देवोस्मिता नजर आयेंगी। प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘राजा जानी’ की शूटिंग भगवान शिव की नगरी देवघर और कोलकाता के खूबसूरत लोकेसंस पर की गई है।
भोजपुरी फिल्म राजा जानी में खेसारीलाल यादव, प्रीति विश्वास और देवोस्मिता के अलावा आनंद मोहन, गोपाल रॉय, संजय महानंद, देव सिंह, जे नीलम, प्रदीप शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला।
फिल्म के खूबसूरत गाने को संगीत दिया है धनंजय मिश्रा ने और गीत लिखा है प्यारे लाल, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने। वहीं, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, एक्शन सतीश, डीओपी राणा दासगुप्ता और कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है।