एस एस सिने वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज़ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला आज़मगढ़ के जहाना गंज, शाहपुर, बबुरा, मन्दे, समेदा आदि रमणीय स्थलों पर तकनीकी रूप से बड़े पैमाने पर पूरी कर ली गयी है। यह फिल्म एक्शन, इमोशनल, ट्रेजडी, कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है। सिनेप्रेमियों के लिए साफ सुथरी सपरिवार देखने योग्य भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए बहुत ही उम्दा फिल्म बनाई जा रही है।
फिल्म के सभी कलाकारों का परफॉर्म और गेटअप काफी अलग और रोचक दिया गया है, जो सिनेप्रेमियों को बहुत ही आनंदित करेगा। इस फ़िल्म की निर्मात्री सोनालिका कुमारी व निर्माता शरद पाटिल हैं। लेखक व निर्देशक जावेद हाशमी हैं। असोसिएट डायरेक्टर अमीयकर प्रकाश ठाकुर हैं।
संगीतकार के. रत्नेश मिश्रा तथा गीतकार आज़ाद सिंह, अमिताभ रंजन, धनंजय भट्ट व श्याम देहाती हैं। छायांकन साहिल जे. अंसारी का है। नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ प्रदीप खड़का व श्रवण कुमार का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार शुभम तिवारी, सोनालिका कुमारी, अयाज़ खान, बालेश्वर सिंह, बबलू खान, आरती भार्गवा, नीलम सिंह, परवेज़ हाशमी, स्वीटी सिंह, अमियकर प्रकाश ठाकुर, जावेद हाशमी, मोहम्मद अली, संजय सिंह, पवन कुमार, श्वेता तिवारी, दिव्या शर्मा, पंकज चंद्रा, बेबी सिंह आदि हैं।
Bhojpuri Movie Balma Daringbaaz produced under the banner of SS Cine World shooting has been completed technically large scale at large. scale