अभिनेत्री किरण सिंह की बर्थडे पार्टी में पहुंचे भोजपुरिया फिल्मी सितारे

Bhojpuriya film star reached the birthday party of actress Kiran Singh
Bhojpuriya film star reached the birthday party of actress Kiran Singh

भोजपुरी फिल्‍म सरकायलो ख‍टिया जाड़ा लागे की अभिनेत्री किरण सिंह ने अपना बर्थडे मुंबई में अपने परिवार, भोजपुरिया फिल्मी सितारे और दोस्‍तों के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्‍होंने केक काट कर सेलिब्रेशन की शुरूआत की और सभी बड़़ों से आशीर्वाद लिया। किरण के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके दोस्‍तों शुभम तिवारी ने फिल्‍म स्‍टारों की मिमिक्री कर मस्‍ती का समां बांध दिया है, जिस पर सभी हंस – हंस कर लोट पोट हो गए। किरण की पार्टी में अवधेश मिश्रा, रजनीश मिश्रा, के के गोस्‍वामी,शुभम तिवारी, आयुषी तिवारी, संजय भूषण पटियाला, हेमंत झा, रिविक पांडेय,सुधीर सिंह, अनिल चौरसिया के अलावा फिल्‍म ‘सरकायलो ख‍टिया जाड़ा लागे’ से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।

बाद में किरण सिंह ने जन्‍मदिन पर विश करने वाले सभी दोस्‍तों और अपने फैंस को बधाई दी और कहा कि मैं सभी की शुक्रगुजार हूं जिन्‍होंने मेरे इस खास दिन को और भी खास बना दिया। मुझे बहुत अच्‍छा लग रहा है। साथ ही मैं कहना चाहूंगी कि मेरी लाइफ में मेरी मां का अमह योगदान है। मां के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं अपने हस्‍बैंड सुधीर को भी बधाई देना चाहूंगी, जिन्‍होंने मेरा काफी सपोर्ट किया है।

किरण ने बर्थडे पार्टी पर अपनी आने वाली फिल्‍म ‘सरकायलो ख‍टिया जाड़ा लागे’ के बारे में भी बात की और कहा कि यह बहुत इंटरटेनिंग फिल्‍म है। इसलिए इसे जरूर देखें, जो आपकी ओर से मेरे लिए बर्थडे गिफ्ट होगी। इसके अलावा मेरी एक – दो और फिल्‍में हैं, जिनकी शूट शुरू होनी है। एक हिंदी फिल्‍म भी कर रही हूं निर्माता दुर्गाप्रसाद की फिल्‍म मां अन्‍नपूर्णा गिरी है, जिसमें मैं माता पार्वती की किरदार में हूं । किरण जल्द ही खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह ,दिनेश लाल यादव की फिल्मो भी नजर आने वाली है !

Bhojpuriya film star reached the birthday party of actress Kiran Singh.

Previous articleशुभम तिवारी की बैक टू बैक तीन फिल्‍में हैं फ्लोर पर
Next articleभोजपुरी सिनेमा में माइलस्‍टोन बनेगी खेसारीलाल यादव भोजपुरी फिल्म मुकद्दर : तिलोक कोठारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.