मिसाल कायम कर कॉमिक हीरो ने मनाया सफलता का जश्न

Comic Hero Group Party
Comic Hero Group Party

भोजपुरी सिने इतिहास के पन्नो में सफलता पूर्वक नया अध्याय जोड़ चुकी कॉमिक हीरो ग्रुप ने मुंबई के एक क्लब में 12वें भोजपुरी फिल्म अवार्ड में अपनी सफलता और एकजुटता का जश्न मनाया। इस पार्टी का आयोजन बतासा चाचा उपनाम से फेमस मनोज टाईगर के नेतृत्व में पूरे कॉमिक हीरो ने किया था। अवार्ड शो की तैयारी में कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता व सराहना की ख़ुशी को आपस में मिलजुलकर मनाना बहुत ही सुखद अनुभूति है। यही एक बहाना है जब सभी हास्य कलाकार एक साथ हर्षपूर्ण क्षणों को हँसी-खुशी पूरी टीम व अतिथियों के बीच बिताते है, जिसके आनंद की कोई चरम सीमा नहीं है।

इस सक्सेस पार्टी में कॉमिक-हीरो ग्रुप में मनोज टाईगर, सूर्या दूबे, रोहित सिंह मटरू, रीतू पांडेय, रोजा उस्मानी, के के गोस्वामी, गिरीश शर्मा, महेश आचार्य, अनूप लोटा, संजय महानंद, धामा स्वीटी सिंह, आलोक सिंह, अंजली सिंह, सुशील बाबा, दिलीप दूबे के अलावा भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संस्थापक अध्यक्ष विनोद गुप्ता तथा फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव मौजूद थे। इस खुशमय माहौल में आयोजक विनोद गुप्ता ने 12वें भोजपुरी फिल्म अवार्ड का सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया और उन्हीं के कर कमलों से कॉमिक हीरो का शैशव केक काटा गया, जिससे खुशहाली के पलों में चार चाँद लग गये।

कॉमिक हीरो में सबसे बड़ी खासियत यह है कि लेडी कॉमेडियन भी हीरो हैं। यह समानता समाज और इतिहास को बहुत बड़ा सन्देश देती है। 12वें भोजपुरी फिल्म अवार्ड में कॉमिक हीरो ने अनोखा रंग जमाकर ऐतिहासिक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसकी फिल्म जगत के गलियारे जोर शोर से चर्चा एवं भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है। कॉमिक हीरो ने सबसे अलग एक नया कॉन्सेप्ट के साथ परफार्म किया। कॉमिक हीरो के शो की कोरियोग्राफी कोरियोग्राफर महेश आचार्य ने किया। कॉमिक हीरो ने विशाल मंच पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री के सामने कमाल का धमाल किया, जिसकी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहना की गयी।

Comic hero celebrates success by setting example

Previous articleपावरस्टार पवन सिंह को मिला पॉपुलर एक्‍टर का आवार्ड
Next articleRabaa Ishq Na Hove Bhojpuri Movie Wallpaper

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.