कल्‍लू की भोजपुरी फिल्‍म आवारा बलम का ट्रेलर हुआ वायरल

भोजपुरी फिल्‍म आवारा बलम का ट्रेलर
भोजपुरी फिल्‍म आवारा बलम का ट्रेलर

सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्‍लू की भोजपुरी फिल्‍म आवारा बलम का ट्रेलर लांच होते ही वायरल हो गया है। वेब म्‍यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर अभी महज 48 घंटे से भी कम समय में 547,700 हिटस मिल चुका है।

ट्रेलर में कल्‍लू का जलवा सर चढ़कर बोल रहा है, शायद यही वजह है कि फिल्‍म आवारा बलम दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्‍म में कल्‍लू, तनुश्री और गार्गी पंडित की ट्राएंगल लव स्‍टोरी के बीच खलनायक बने वरसटाइल एक्‍टर अवधेश मिश्रा का अवतार भी काफी आकर्षक है। आवारा बलम के ट्रेलर में रखे गए गाने और डायलॉग से साफ जाहिर होता है कि फिल्‍म भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल करने वाली है। फुल फ्लेज एक्‍शन के साथ रोमांस इस फिल्‍म की खूबसूरती मालूम पड़ती है।

देखियें: भोजपुरी फिल्म आवारा बलम का ट्रेलर

हालांकि फिल्‍म के निर्देशक चंदन उपाध्‍याय की मानें तो यह फिल्‍म साल की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर होगी, जो अब रिलीज को तैयार है। जल्‍द ही हम इसके रिलीज डेट की भी घोषणा करेंगे। फिल्‍म की कहानी काफी अच्‍छी है और कल्‍लू, तनुश्री और प्रियंका के शानदार केमेस्‍ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्‍म में डांस, रोमांस और एक्‍शन की भरमार है। साथ ही पारिवारिक मूल्‍यों का भी खासा ख्‍याल रखा गया है। इस फिल्‍म के रोमांस वाले सिक्‍वेंस और इमोशन लोगों के दिल को छू जायेंगे।

फिल्‍म के निर्माता निशिकांत झा को भी फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। निशिकांत झा के अनुसार, सामाजिक और शहरी परिवेश के बीच भोजपुरिया संस्‍कृति को ध्‍यान में रखकर हमने यह फिल्‍म बनाई है। यह जितनी रोमांटिक है, उतनी ही इमोशनल और एक्‍शन से भरपूर है। इंटरटेंमेंट के हिसाब से देखें तो यह एक फुल कमर्सियल फिल्‍म है, जो दर्शाकों के दिल में बस जायेगी।

गौरतलब है कि पी. एन. जे. फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म आवारा बलम में अरविंद अकेला ‘कल्लू’, तनुश्री और प्रियंका पंडित के अलावा अवधेश मिश्रा, हीरा यादव, देव सिंह, पप्पू यादव, समर्थ चतुर्वेदी, मातृ, धामा वर्मा, अनूप अरोड़ा, जस्सी, एस. सी. मिश्रा, संजीव मिश्र, महेश आचार्य, शकीला माजिद, शिवांगी शाही मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे।

फिल्‍म के पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं आवारा बलम की कथा-पटकथा चंदन उपाध्याय की ही है जबकि संवाद राजेश पांडे के हैं। गीत प्यारेलाल यादव (कवि जी), श्याम देहाती, आज़ाद सिंह व सुमीत सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। संगीत अविनाश झा घुंघरू का है। एक्शन हीरा यादव और नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सिनेमेटोग्राफी डी. के. शर्मा है।

Previous article27 अप्रैल को रिलीज होगी भोजपुरी फिल्‍म मेंहदी लगा के रखना – 2
Next articleफिल्‍म मुन्‍ना मवाली के सेट पर अंजना सिंह की खूब मस्‍ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.