खेसारीलाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म मुकद्दर ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

bhojpuri film muqaddar starring Khesarilal Yadav and Kajal Raghavani got a fantastic opening
bhojpuri film muqaddar starring Khesarilal Yadav and Kajal Raghavani got a fantastic opening

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म मुकद्दर ने जहां बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है, वहीं फिल्म के ट्रेलर ने एक अलग ही इतिहास रचा है। इस फिल्म के ट्रेलर को यू ट्यूब पर इतना हिट मिला है कि खेसारीलाल यादव की अब तक सभी फिल्मों के व्यूज का रिकॉर्ड मुकद्दर ने मात्र 50 दिन में ही तोड़ दिया है। इतना ज्यादा पसंद किया गया है कि खेसारीलाल यादव स्टारर रिलीज हुई फिल्में मेहंदी लगाके रखना, आतंकवादी, हम हैं हिंदुस्तानी, दिलवाला, जिला चम्पारण, मैं सेहरा बांध के आऊंगा आदि पर भारी पड़ा है मुकद्दर का ट्रेलर।

उल्लेखनीय है कि सुलझे हुए फ़िल्म मेकर वसीम एस खान और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म मुकद्दर बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघरो में छठ महापर्व पर भव्य पैमाने पर प्रदर्शित की गई, जिसे दर्शकों ने भारी संख्या में देखकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया है। खास कर इस फिल्म को महिलाओ को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। फिल्म की बात करें तो ‘मुकद्दर’ अन्‍य रूटीन फिल्‍मों से काफी हटकर नई ताज़गी से भरपूर है। यह भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों की सोच बदल रही है। अगर फ़िल्म की भाषा को थोड़ी देर के लिए अलग करके देखें तो यह फिल्‍म भी हिंदी की बेहतरीन फिल्‍मों की तरह ही लगती है।

यह एक म्‍यूजिकल लव स्‍टोरी है। इसमें एक्‍शन भी हैं, ट्विस्‍ट भी हैं, रोमांस भी हैं और दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब है यह फ़िल्म। यह भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है, जब कोई स्‍टार अपने ही स्‍टारडम की कहानी को पर्दे पर जिया हो, ये खेसारीलाल यादव की ही कहानी है और इसे उन्‍होंने पूरी सिद्दत के साथ परफॉर्म किया है। हालांकि फिल्‍मों में अक्‍सर स्‍टरडम पाने की स्‍टोरी दिखाई जाती है, लेकिन ‘मुकद्दर’ पोस्‍ट स्‍टारडम की कहानी है। फ़िल्म के दूसरे हीरो शमीम खान एंग्री यंगमैन की अमिट छाप छोड़ रहे हैं।

खेसारीलाल यादव, शमीम खान, काजल राघवानी और शुभी शर्मा की कमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है।
फिल्म ‘मुकद्दर’ के गाने काफी खूबसूरत हैं और कर्णप्रिय है। इसकी गवाही तो आज लोग भी दे रहे हैं। वहीं यू ट्यूब पर फिल्‍म के रिलीज से पहले ‘मुकद्दर’ के हर एक गाने को दस मिलियन से ज्‍यादा बार देखा गया जा चुका है, जो कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में एक रिकॉर्ड है।

शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड एव एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म मुकद्दर के निर्माता वसीम एस.खान हैं। लेखक व निर्देशक शेखर शर्मा हैं। संवाद अरविन्द तिवारी का है। संगीतकार मधुकर आनंद हैं तथा गीतकार आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी हैं। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्व, मारधाड़ कौशल मोजिस तथा संकलन अशफ़ाक मकरानी का है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व संजय भूषण पटियाला हैं तथा प्रोडक्शन पी.आर.ओ. रामचन्द्र यादव हैं।

मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, सीपी भट्ट, अनिता सहगल, नागेश मिश्रा, जे. नीलम, अभय राय, हेमंत सम्राट आदि हैं।

Khesarilal Yadav and Kajal Raghwani starrer Bhojpuri film Muqaddar set new record.

Previous articleयश कुमार का रुद्रा अवतार
Next articleकल्‍लू ने लिया ऋ‍तु सिंह को 304 बार चुम्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.