13 अप्रैल से बिहार के सिनेमाघरों में होगी फिल्‍म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही

Bhojpuri Film Mai re mai hamra uhe ladki chahi film will be in the theaters of Bihar from April 13
Bhojpuri Film Mai re mai hamra uhe ladki chahi film will be in the theaters of Bihar from April 13

अंजलि फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तली बनी फिल्‍म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही 13 अप्रैल से बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्‍म के निर्माता नरेश प्रजापति और राधे गोविन्द गुप्ता ने दी। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है। अब यह बिहार के दर्शकों के समझ 13 अप्रैल से होगी, उम्‍मीद है लोगों को फिल्‍म काफी पसंद आने वाली है। फिल्‍म में भोजपुरिया स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू और प्रीति ध्‍यानी की केमेस्‍ट्री लाजवाब है।

ये भी पढ़ें: भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी चलीं पंजाब

वहीं, फिल्‍म को अजय कुमार झा ने डायरेक्‍ट किया है। अजय कुमार झा ने चिंटू से कई खतरनाक और इनोविट स्‍टंट करवायें हैं, जो इस इंडस्‍ट्री के लिए एमदम नया है। यूं कि चिंटू के अंदर के भोजपुरिया आग को मल्‍लेश ने बाहर निकाला है। इसके अलावा, फिल्‍म के डायलॉग एक बार फिर से पावरफुल हैं, जो अक्‍सर चिंटू पांडेय के फिल्‍म में होता है। गाने भी काफी खूबसूरत हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म की कहानी गुजरात में काम करने वाले भोजपुरिया मजदूरों और वहां के मालिकों की है, जिसमें एक गरीब मजदूर राजू पांडेय को अमीर मालिक की बेटी से प्‍यार हो जाता है। इसका क्‍लाइमेक्‍स और भी खूबसूरत है, जो लोगों को पसंद आने वाली है। फिल्‍म के गाने भी सुरीले और आकर्षक हैं।

गौरतलब है कि फिल्‍म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और प्रीति ध्‍यानी के अलावा निशा दुबे, सुशील सिंह, प्रीति सिंह, मनोज टाइगर,प्रकास जैश,महेश आचार्या, मंटू लाल, रत्नेश बरनवाल, प्रेम दुबे, सोनू पांडेय, विरेंदर झा, बबलू खान, राजू सिंह माही, यामिनी जैन, परितोष और लाल जी यादव मुख्‍य भूमिका में हैं।

प्रचारक संजय भूषण पटियाला और लेखक लालजी यादव हैं। छायांकन महेश वेंकट और एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर महेश उपाध्याय हैं। संगीत छोटे बाबा का और गीत श्‍याम देहाती, विनय निर्मल, सुमित चंद्रवंशी का है। एक्‍शन एस मल्‍लेश और कोरियोग्राफी राम देवन, संजय कोर्वे व कानू मु‍खर्जी ने की है। संकलन विकास पवार, धरम सोन, आर्ट नजीर शेख, कलर हुसैन खान, वीएफएक्‍स आचल श्री पिर्क्‍चस का है। वहीं, डी आई फिक्‍शन पोस्‍ट प्रोडक्‍शन प्रा. लि. (बांद्रा) और प्रोमो एडिटर विकास पवार हैं।

Mai re mai hamra uhe ladki chahi film will be in the theaters of Bihar from April 13

Previous articleभोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी चलीं पंजाब
Next articleमुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान हुआ भोजपुरी फिल्‍म घात का ट्रेलर लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.