निर्माता दिनेश तिवारी की भोजपुरी फिल्म परिवार के बाबू में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी गेस्ट एपीयरेंस में नजर आने वाली है। इसके लिए वे अभी हाल ही में लखनऊ में इस फिल्म का हिस्सा बनीं और एक गाने की शूटिंग की। इसको लेकर निर्माता दिनेश तिवारी बेहद खुश हैं और कहते हैं कि रानी के फिल्म से जड़ने का फायदा हमें जरूर मिलेगा। हम बहुत जल्द अपनी इस फिल्म को रिलीज करेंगे। फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है। हमारी फिल्म सामाजिक – पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म आदित्य मोहन और स्वेता यादव की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आएगी !
वहीं, फिल्म ‘परिवार के बाबू’ को रानी चटर्जी ने बेहतरीन फिल्म बताया और फिल्म को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हर मामले में दूसरी अन्य भोजपुरी फिल्मों से अलग है। दिनेश तिवारी खुद फिल्म परिवार के बाबू में डीएसपी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की पूरी टीम बेहद अच्छी है। इसलिए मैं तमाम भोजपुरी के दर्शकों से अपील करती हूं कि आप इस फिल्म को जरूर देखें। क्योंकि जब तक आप अच्छी फिल्मों को प्रोत्साहित नहीं करेंगे, तो आगे अच्छी फिल्में कैसी बनेंगी। ‘परिवार के बाबू’ को भी खूब प्यार दीजिये, जो भोजपुरी के संस्कारों को पर्दे पर लेकर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म के निर्देशक धनंजय प्रताप सिंह हैं और सह निर्माता राम सुमेर फिल्म। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। फिल्म के संगीतकार दामोदर राव हैं। फिल्म का लेखन सुबोध गांधी ने किया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
रानी चटर्जी की फिल्म परिवार के बाबू के मुख्य कलाकार
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिनेश तिवारी, आदित्य मोहन, श्वेता यादव, राखी जायसवाल, मधु सिंह राजपूत, सिमरन निशा, अपूर्वा मिश्रा, अजय सिंह, अशोक लाल, वीरू चौहान, शालिनी, अनिता सहगल, कीर्ति शुक्ला, कौशलेंद्र श्रीवास्तव, राहत शेख, परी खान, पुनीत शुक्ला, आराफात है। कोरियोग्राफी ज्ञान जी और फ़िल्म के कैमरा मैंन हेमंत चितलंगया व फाइट मास्टर हीरा यादव का है।
पढ़िये : पवन सिंह का जीवन परिचय
पढ़िये : अक्षरा सिंह का जीवन परिचय
पढ़िये : खेसारी लाल यादव का जीवन परिचय
Must see:
- Akshara singh Photo & Wallpaper
- Monalisa Photo & Wallpaper
- Kajal raghwani photo and wallpaper
- Rani chatterjee Photo & Wallpaper
- Anjana Singh Photo & Wallpaper
ये भी देखें:
खेसारी लाल यादव का गाना
भोजपुरी हीरोइन का नाम और फोटो
भोजपुरी हीरोइन का वॉलपेपर
बेवफा सनम हो गइलू
कल्लू का गाना कदुआ के रस
देखिये सुपर हिट कल्लू का गाना जान लोगी क्या हो
खेसारी लाल यादव का गाना ओढ़नी के रंग हरीहर बा
Bhojpuri Hero and Hero No 1 Arvind Akela Kallu Photo and Wallpaper
Must See:
अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना पटरी पर रेल अकेल चली को मिला 2 मिलियन व्यूज
रितेश पांडेय और अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना रहबू कूल कूल
लेटेस्ट भोजपुरी फिल्म न्यूज़ (Latest Bhojpuri Film News) देखने के लिये हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।