रितेश पांडेय का होली गीत हुआ सोशल मीडिया में वायरल

Ritesh Pandey Holi song gets viral in social media
Ritesh Pandey Holi song gets viral in social media

होली का असर भोजपुरी सिने जगत पर इन दिनों जमकर देखने को मिल रहा है। लगभग सभी स्‍टार होली स्‍पेशल गाने लेकर आ चुके हैं। इन्‍हीं में से एक हैं अभिनेता रितेश पांडेय, जिन्‍होंने लोकप्रिया म्‍यूजिक कंपनी वेब के साथ मिलकर एक के बाद एक कई गाने दिये हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं। रितेश पांडेय ने वेब म्‍यूजिक के साथ मिलकर मजनुआ के होली नाम से अलबम बनाई है, जिसके तहत कई गाने रिलीज किये जा चुके हैं। इनमें मजनुआ हमारा गाने को सबसे ज्‍यादा बार देखा गया है। इस गाने को अब तक 8,789,912 लोगों ने देखा है। इसके अलावा  लाल जोबन को 542,489 बार और सबकर बलमुआ होली में घर अइले को 373,681 बार देखा गया है। बता दें कि रितेश पांडेय को पियवा से पहले गाने ने भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक अलग ही रोमांच पैदा कर दिया है, जिसे अब तक 55,823,485 बार देखा गया और इसे भी वेब म्‍यूजिक ने रिलीज किया था।

ये भी पढ़ें: भोजपुरी सांग पावर टनाटन

अपने गानों की बढ़ती लोकप्रियता पर रितेश पांडेय ने कहा कि ये भोजपुरी दर्शकों का प्‍यार और आशीर्वाद है। मैं उनका आभारी हूं और मेरा मानना है कि जो दर्शकों को पसंद आये, मैं वही काम करूं। लोगों ने मेरे अलबम पियवा से पहले को खूब पसंद किया, जिससे मेरा आत्‍म विश्‍वास बढा और मैंने वेब म्‍यूजिक के साथ कुछ गाने बनाये। अब ये लोगों को खूब पंसद कर रहे हैं। बता दें कि अमृत फिल्‍म प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म कर्म युग का ट्रेलर आउट हो चुका है और जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। इसमें उनके अपोजिट भोजपुरी इंडस्‍ट्री की फिटनेस क्‍वीन गार्गी पंडित (प्रियंका पंडित) नजर आ रही हैं। फिल्‍म के निर्देशक रतन राहा और निर्माता अमृत एल गांधी हैं। ‘कर्म युग’ आज के जमाने की फिल्‍म है। इसकी कहानी मौजूदा दौर में घट रही घटनाओं के करीब है।

ये भी पढ़ें: होली में जीएसटी जोड़ के

रितेश पांडेय ने पिछले दिनों एम बी एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म हमार मोहरा का भव्‍य मुहूर्त हैं। इस फिल्‍म के निर्देशक मंजूर अली हैं। फिल्‍म की शूटिंग अप्रैल के महीने में राज्‍स्‍थान में की जायेगी। यह फिल्‍म भोजपुरी और राजस्‍थानी कल्‍चर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। यह फिल्‍म भोजपुरी और राजस्‍थानी भाषा में रिलीज करेंगे। हमार मोहरा एक थ्रिलर सस्‍पेंस फिल्‍म है। यह भोजपुरी में एकदम नया कंसेप्‍ट है। दोनों फिल्‍मों के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Ritesh Pandey Holi song gets viral in social media

Previous articleNo 1 Bhojpuri Hero Pawan Singh Upcoming Movies 2018 and 2019
Next articleयू ट्यूब पर भी पवन सिंह की बादशाहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.