सुपरस्‍टार पवन सिंह की अगली भोजपुरी फिल्‍म वांटेड की शूटिंग शुरू

सुपरस्‍टार पवन सिंह की अगली भोजपुरी फिल्‍म वांटेड
सुपरस्‍टार पवन सिंह की अगली भोजपुरी फिल्‍म वांटेड

भोजपुरी ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म सरकार राज के बाद एक बार फिर से सुपरस्‍टार पवन सिंह, निर्माता जसवंत कुमार की जोड़ी फिल्‍म वांटेड’ में नजर आने वाली है। इस फिल्‍म की शूटिंग 24 नवंबर से उत्तर प्रदेश में शुरू होगी। इससे पहले जसवंत कुमार ने विराज भट्ट के साथ फिल्म ”होतबा जवानी अब जियान ये राजा जी” और इसी साल रिलीज फिल्म ‘सरकार राज’ जैसी सफल फिल्‍में दी हैं। इंडस्‍ट्री में उनकी छवि एक अच्‍छे प्रोड्यूसर की है। साथ ही फिल्‍मों में वे बेहरतीन खलनायक की पहचान रखते हैं। ‘सरकार राज’ में उन्‍होंने इसे साबित भी किया था कि वे एक अच्‍छे अभिनेता भी हैं।

फिल्‍म ‘वांटेड’ का निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन द्वारा किया जा रहा है, जिसको लेकर जसवंत कुमार का कहना है कि ‘वांटेड’ कमाल की एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍म है। इसमें पवन सिंह का किरदार लोगों को काफी पसंद आयेगा। यूं तो फिल्‍म के हर किरदार को बेहद बारीकी से तैयार गया है, ताकि फिल्‍म के साथ न्‍याय हो सके। वहीं, फिल्‍म के गाने लाजवाब हैं। जहां फिल्‍म में पवन सिंह अपना स्‍वभाविक एक्‍शन सिक्‍वेंश करते नजर आयेंगी, वहीं उनके ठुमके भी लोगों को आकर्षित करेंगे। मतलब लोगों को पूरा मजा आने वाला है फिल्‍म ‘वांटेड’ में।

जसवंत ने ये भी बताया कि भोजपुरी फिल्‍म वांटेड में पवन सिंह के अपोजिट बंगाली न्‍यू कमर मणि भट्टाचार्य को कास्‍ट किया गया है। वे काफी टाइलेंटेड अभिनेत्री हैं। इससे पहले मणि ने फिल्‍म जिला चंपारण से भोजपुरी इंडस्‍ट्री में कदम रखा था, जिसमें उन्‍होंने अपनी भूमिका काफी प्रभावशाली ढंग से निभाई थी। इसलिए हमने उन्‍हें इस फिल्‍म में सुपरस्‍टार पवन सिंह के अपोजिट कास्‍ट किया है। उम्‍मीद है उनकी केमेस्‍ट्री दर्शकों को पसंद आयेगी। इसके अलावा ‘वांटेड’ को हम काफी उन्‍नत तकनीक की मदद से बना रहे हैं। फिल्‍म के हर पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, ताकि हम एक बेहतर क्‍वालिटी की फिल्‍म बना सकें।

भोजपुरी फिल्‍म वांटेड के डायरेक्‍टर सुजीत कुमार सिंह हैं। फिल्‍म की पटकथा वीरू ठाकुर ने लिखी है और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर छोटे बाबा ने फिल्‍म में कर्णप्रिय संगीत दिया है। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

फिल्‍म में सुपरस्‍टार पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य के अलावा अमृता आचार्य, अयाज खान, ब्रिजेश त्रिपाठी, जसवंत कुमार, विपिन सिंह, उपेंद्र यादव, गुडि़या, जसपिंदर सिंह जस्‍सी, जय सिंह, सत्‍य प्रकाश, स्विटी सिंह, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, प्रकाश शर्मा, गोविंद कुमार, संजय वर्मा और जय प्रकाश सिंह भी मुख्‍य भूमिका में हैं।

superstar Pawan Singh next Bhojpuri film Wanted Shooting started.

Previous articleकल्‍लू ने लिया ऋ‍तु सिंह को 304 बार चुम्मा
Next articleपवन सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म सइयाँ सुपरस्टार 1 दिसंबर से बिहार और झारखण्ड में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.