वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी अब करेगी भोजपुरी फिल्मों निर्माण

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी

भोजपुरी सिनेसंगीत को नया आयाम देने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दी है। खबर के मुताबिक इसी माह के अंत में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार भोजपुरी फिल्म के निर्माण की घोषणा करेंगे, जो मल्टीस्टारर फिल्म होगी। इस फिल्म के निर्माण का कार्य जल्द में शुरू होने वाला है। जिसके लिए कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में यह पहली म्यूजिक कंपनी है, जिसने यह पहला कदम उठाया है। वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी अब तक म्यूजिक रिलीज करती थी वह अगर फिल्म बनाएगी तो उस फिल्म का म्यूजिक कैसा होगा यह भी सोचने वाली बात होगी। अभी तक कंपनी ने सभी बड़ी और महंगी फिल्मों का म्यूजिक रिलीज किया है, तो इस फिल्म का म्यूजिक तो धमाकेदार ही होने वाला है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा कई भोजपुरी फिल्मों के आल राईट्स लिया गया और उन्हें बेहतर प्रमोशन दिया गया। उन्होंने जिन बड़ी फिल्मों को खरीदा है उनमें प्रमुख फिल्में भोजपुरिया राजा, मोकामा ज़ीरो किलोमीटर, निरहुआ चलल ससुराल 2, आशिक आवारा, साथिया, शहंशाह, ले आइब दुल्हनियां पाकिस्तान से, मेंहदी लगा के रखना, तेरे जैसा यार कहाँ आदि हैं। इसके अलावा एक्शन राजा, पहली नजर को सलाम, बाप रे बाप, रंग, बेटा होखे त अइसन, एक रजाई तीन लुगाई, शेरदिल घातक, अर्जुन, रुद्रा, आर पार के माला चढ़इबो गंगा मईया, गांव के लाल, महाभारत आदि भोजपुरी फिल्मों का राइट्स लेकर प्रमोशन किया है।

इस म्यूजिक कम्पनी ने जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, पावरस्टार पवन सिंह और सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की आने वाली कई फिल्मों के राईट्स खरीदा है, जिनमें निरहुआ चलल लंदन, लोहा पहलवान इत्यादि कई फिल्में प्रमुख हैं।

Previous articleबिहार में रिलीज से पहले फाड़े गए भोजपुरी फिल्‍म पाकिस्‍तान में जय श्रीराम के पोस्‍टर
Next articleभोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी, रोहित राज यादव और गुंजन पंत अभिनीत भोजपुरी फिल्‍म ये इश्‍क बड़ा बेदर्दी है का पोस्‍टर रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.